रायपुर

गुरु घासीदास जयंती के मौके पर निकली भव्य शोभायात्रा
16-Dec-2025 8:01 PM
गुरु घासीदास जयंती के मौके पर निकली भव्य शोभायात्रा

रायपुर, 16 दिसम्बर। छ.ग. की पावन धरा में अवतरित महान संत बाबा गुरु घासीदास की 269 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर राजधानी में परंपरानुसार मंगलवार को आमापारा प्लाजा से शाम  सफेद ध्वज थामे हुए सात संतों की अगुवाई में प्रदेश शोभायात्रा निकली।

इसमें गुरुजी के संदेशों को प्रदर्शित करती हुई आकर्षक झाकियां, पंथी नृत्य, डीजे. धुमाल व अखाड़ा दलों का शौर्य प्रदर्शन का आकर्षण रहा।

गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष के.पी. खण्डे एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा का 31वां वर्ष है जिसमें सतनामी समाज के हजारों लोग श्वेत वस्त्र धारण कर सपरिवार शामिल हुए।

शोभायात्रा आमापारा प्लाजा से प्रारंभ होकर आजाद चौक, कंकाली तालाब रोड, बुढ़ापारा चौक, नगर निगम व्हाइट हाउस, महिला थाना चौक ,मोती बाग होते हुए समापन स्थल गुरु घासीदास चौक (नगर घड़ी) पहुंची ।जहां मुख्य मंच पर संतों की पूजा अर्चना के साथ वरिष्ठजनों का उद्बोधन हुआ।।

 

 

 

 तत्पश्चात शोभायात्रा में शामिल सर्वश्रेष्ठ पांच झांकियो को विशेष सम्मान तथा अन्य झांकियो को सांत्वना सम्मान भेंट दी गई।

अकादमी के प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के संस्थापक/ अध्यक्ष स्व. नरसिंह मंडल ने 16 दिसम्बर सन् 1994 को शहर में प्रथम बार भव्य रूप से गुरुजी की शोभायात्रा प्रारंभ किया था जिसका अनुशरण आज पूरे प्रदेश में हो रहा है।


अन्य पोस्ट