रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इनमें बर्थ- डे पार्टी के दौरान चाकू बाजी, पडोसियों के बीच विवाद खमतराई में युवक की बेदम पिटाई , गाड़ी टकराने की बात को लेकर मारपीट हुई।
पुलिस के मुताबिक रायपुर के कबीर नगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक युवक पर नुकीले हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। आकाश ने पुलिस को बताया कि वह अपने मित्र के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इसी दौरान दुकान के कर्मचारी को धमकाने की बात को लेकर आरोपी अंशु व उसके साथी ने उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और सीने, पीठ व जांघ में नुकीली चीज से वार कर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आए उसके भाई विशाल सखुजा पर भी हमला किया गया। दोनों घायलों को एम्स अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसी बाराडेरा में पुराने विवाद को लेकर पड़ोसियों द्वारा मारपीट हो गया। यशवंत ने बताया कि आरोपी लिकेश गिदोडे, शिवशंकर धृतलहरे व उनके परिजनों ने घर के सामने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर और हाथ-थप्पड़ों से मारपीट की।
उधर खमतराई के गंगानगर शनि मंदिर के पास एक युवक के साथ तीन-चार लडक़ों ने मारपीट की । धनश्याम के अनुसार चन्द्रशेखर साहू अपने दो साथियों के साथ आया और गाली-गलौच कर हाथ-मुक्कों व नुकीली वस्तु से सिर, चेहरे व आंख पर हमला किया। बीच-बचाव करने पर आरोपी फरार हो गए।
टिकरापारा में सडक़ दुर्घटना के बाद विवाद विवाद की शिकायत दर्ज कराई है। नगर निगम वाहन चालक यमन ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बोलेरो को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों के बीच गाड़ी की मरम्मत खर्च को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी व उसके साथियों ने मारपीट की और मोबाइल से बनाए गए वीडियो को जबरन डिलीट करवा दिया। घटना में दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


