रायपुर

मंदिर हसौद-अभनपुर के बीच 110 किमी की स्पीड से दौड़ रही ट्रेन-दावा
13-Dec-2025 7:45 PM
मंदिर हसौद-अभनपुर के बीच 110 किमी की स्पीड से दौड़ रही ट्रेन-दावा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 दिसंबर। रेल मंडल ने यात्री सुरक्षा बढ़ाने, यात्रा समय कम करने, सडक़-रेल समन्वय सुधारने और अधोसंरचना के आधुनिकीकरण के कई कार्य  किए हैं। इनका  यात्रियों  को सीधा लाभ मिल रहा है। इन कार्यों के हवाले से रेल मंडल ने दावा किया है कि नया रायपुर में लूप लाइन नंबर 5 में 15 किमी प्रति घंटे से की गति बढक़र 30 किमी प्रति घंटे हो गई है।

दल्लीराजहारा-ताडोकी खंड पर गति सीमा 80/90/100 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। मंदिर हसौद - अभनपुर खंड पर गति सीमा 50/80 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा कर दी गई है।आरवीएच-आरएसडी सेक्शन का दोहरीकरण हो गया है ।

लेवल क्रॉसिंग से निजात सडक़ सुरक्षा में सुधार और यातायात जाम को कम करने के लिए, रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के बाद पांच प्रमुख लेवल क्रॉसिंग को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस दौरान कई पुलों को नवीनीकृत किया गया है। इनमें पुल 403 (सिलयारी- मांढर खंड) को पुराने आरसीसी गर्डर के स्थान पर आधुनिक पीएससी गर्डर 478 मिडिल और डाउन (बिलासपुर -दाधापारा खंड) को पुराने स्टील गर्डरों से ट्विन-बॉक्स संरचनाओं में अपग्रेड किया गया है।

क्रॉस-ओवर कार्यक्षमता को सुव्यवस्थित करने के लिए मरौदा और आरएसडी यार्ड में दो पॉइंट्स  के लेआउट में सुधार किया गया। इस महीने तक कुल 69.821 किलोमीटर सुरक्षा बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है।

अभनपुर-राजिम खंड का गेज कन्वर्जन पूरा हो गया है और यात्री सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। अभनपुर-कुरुद खंड का गेज रूपांतरण अंतिम चरण में है और पूरा होने के

करीब है।


अन्य पोस्ट