रायपुर

आईआईएम रायपुर ने इलेक्ट्रॉन क्विज जीता
13-Dec-2025 7:45 PM
आईआईएम रायपुर ने इलेक्ट्रॉन क्विज जीता

19 को नेशनल इवेंट में शामिल होंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 दिसंबर। एनटीपीसी द्वारा गत दिवस आयोजित इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2025-26 के रायपुर रीजनल राउंड मेंआईआईएम  रायपुर ने जीत हासिल की। इस इवेंट में राज्य के अलग-अलग मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की 90 टीमों ने हिस्सा लिया था। विजयी टीम में एस पी शांतनु और जीवन जिन जोस शामिल थे।

इस क्विज़ इवेंट में, एनआईटी रायपुर के अभय सेन और मानस चिलमवार ने दूसरा स्थान हासिल किया। जीईसी बिलासपुर के विकल्प बार्डेकर और अरमान आरिफ ने तीसरा स्थान हासिल किया।

जीतने वाली टीम को 60 हजार रुपये मिले; दूसरी और तीसरी टीम को क्रमश: 40 हजार रुपये और 20 हजार रुपये मिले। चौथे , पांचवें और छठे नंबर पर रही टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। क्विज़ कॉम्पिटिशन ऑन-स्पॉट रिटन राउंड से शुरू हुआ, जिसके बाद ऑडियो-विजुअल/बजऱ राउंड हुआ, जिसे जाने-माने क्विज़ मास्टर गौतम बोस ने संचालित किया।

रीजनल राउंड की टॉप दो टीमें अब सेमी फाइनल और नेशनल फाइनल में आगे बढ़ेंगी, जो क्रमश: 18 और 19 दिसंबर  को नोएडा में होने वाला है। इससे पहले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए,  दिवाकर कौशिक, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक-टू   और सीईओ-एनएसपीसीएल ने कहा कि इन युवा प्रतिभागियों द्वारा दिखाई गई उत्साह और तैयारी भारत की तकनीकी और प्रबंधकीय प्रतिभा के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती है।

इस कार्यक्रम  बिलाश मोहंती, एजीएम एचआर और अन्य एनटीपीसी अधिकारियों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों के छात्रों से भरे बड़े दर्शक वर्ग की मौजूदगी में आयोजित हुआ।


अन्य पोस्ट