रायपुर

रेस्तरां की फाल्स सीलिंग गिरी, कई घायल लापरवाह संचालक पर होगी कार्रवाई
13-Dec-2025 7:44 PM
रेस्तरां की फाल्स सीलिंग गिरी, कई घायल लापरवाह संचालक पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 दिसंबर। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित रजवाड़ा रिसॉर्ट में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हुआ। यहां रेस्तरां में खाना खा रहे लोगों के ऊपर रेस्तरां की भारी भरकम फाल्स सीलिंग गिर गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। घटना के समय रेस्तरां में लगभग 25 से ज़्यादा लोग मौजूद थे। गिरते हुए फाल्स सीलिंग के बड़े हिस्से ने नीचे बैठे लोगों को चोट पहुंचाई। घायल लोगों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया। इनमें से 4 लोगों के सिर पर चोंटे आई हैं। इन घायलों में एक हरियाणा का भी शामिल है। मौजूद लोगों के अनुसार रेस्तरां का हाल अभी निर्माणाधीन था लेकिन इसे संचालित कर लिया गया था। हादसे का कारण सजावटी डिज़ाइन और भारी लाइटिंग के कारण फाल्स सीलिंग का अधिक वजन बताया जा रहा है जो टूटकर गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर माना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। हालांकि अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।


अन्य पोस्ट