रायपुर

भतीजे की शादी में राजस्थान गए थे, चोरों ने घर साफ कर दिया
13-Dec-2025 7:40 PM
भतीजे की शादी में राजस्थान गए थे, चोरों ने घर साफ कर दिया

रायपुर, 13 दिसंबर। तिल्दानेवरा इलाके में बीते दिनों सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से 25 हजार नगदी, सोना- चांदी के जेवर चुरा ले गया। सीसीटीव्ही कैमरे में चोरों का कोई सुराख नहीं। पुलिस आसपास पूछताछ कर रही। मिली जानकारी के मुताबिक तिल्दानेवरा के गोर्वधन नगर निवासी  सुनील तिवाडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1दिसम्बर की शाम 5.30 बजे मकान में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ भतीजे की शादी में  किसनगढ राजस्थान गये थे। जो 11 को घर पहुंचे ।  8 की सुबह उसके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उसके घर में चोरी हुई है। मकान के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है। सुनील ने घर आकर देखा की मेन गेट में लगा ताला टूटा हुआ था। अन्य कमरों में भी ताले नहीं थे। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे नगदी 25 हजार और जेवरात नहीं थे।


अन्य पोस्ट