रायपुर

कार्तिकेय गोयल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति तीन वर्ष के लिए बढ़ी
13-Dec-2025 7:35 PM
कार्तिकेय गोयल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति तीन वर्ष के लिए बढ़ी

रायपुर, 13 दिसंबर। 2010 बैच के आईएएस कार्तिकेय गोयल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति तीन वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है। गोयल, गृह मंत्रालय के अधीन जनगणना निदेशालय के अंतर्गत निदेशक जनगणना संचालन एवं निदेशक नागरिक पंजीयन (डीसीओ/डीसीआर) के पद पर छत्तीसगढ़ में पदस्थ हैं। अब उनका कार्यकाल अगस्त 2028 तक रहेगा। डीओपीटी ने उनके साथ 16 और अफसरों की प्रतिनियुक्ति बढ़ाई है।


अन्य पोस्ट