रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 दिसंबर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई।
इसी बीच भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, जो रणनीति तैयार करनी है कर लें। धीमी गति का समाचार बजता है, इसी को सुनकर वापस आ जाएंगे। उनके तथ्य और तर्कों में दम नहीं रहता।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर चंद्राकर ने कहा, बंगाल के लिए ताडक़ा और सुरसा हैं ममता बनर्जी, जिनका वध निश्चित हैज् ममता तय नहीं कर सकतीं कि देश उनकी धमकी से चलेगा. वह सिर्फ कांग्रेस को धमका सकती हैं, भाजपा को नहीं। हरियाणा में 14 मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस की याचिका पर चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा,
जब हम सरकार में थे, संसदीय सचिव पर कांग्रेस कोर्ट गईज् और सरकार में आते ही खुद ही संसदीय सचिव बना दिया. हरियाणा में 14 मंत्री बने तो झंडा फहराने चले गए, यहां इन्हें दर्द हो गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विषय की गंभीरता से नहीं, बल्कि सिर्फ लाइमलाइट में रहने के लिए कोर्ट जाती है।
चंद्राकर ने चुटकी लेते हुए कहा,
मच्छर या मक्खी काटता है तो जैसे खुजली होती हैज् उसी तरह कांग्रेस को खुजली होती है तो कोर्ट चली जाती है. कांग्रेस सोचती है चलिए कोर्ट में चाय पीकर ही आते हैं।


