रायपुर

मोहल्लों में गुंडागर्दी, घर घुसकर तोडफ़ोड़ मारपीट कैंची-पत्थर से हमला भी
12-Dec-2025 8:38 PM
मोहल्लों में गुंडागर्दी, घर घुसकर तोडफ़ोड़ मारपीट कैंची-पत्थर से हमला भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 दिसंबर। राजधानी में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती शाम-रात तीन जगहों पर गाली-गलौज, घर में घुसकर तोडफ़ोड़, हथियार से हमला और पत्थर से मारपीट जैसे मामले सामने आए है। मोहल्ले में बढ़ रही गुंडागर्दी से दहशत का माहौल है। पीडितों ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक बीरगांव जागृति नगर में रहने वाले लखन लाल सेन ने पुलिस में लिखित शिकायत की है कि 10 दिसंबर की रात करीब 8.30 बजे मोहल्ले के युवक देवकुमार भट्ट अपने साथियों के साथ उनके घर के सामने गाली गलौज कर रहा था। जिसे लखन लाल ने विरोध किया तो आरोपियों ने एक राय होकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और घर में घुसकर एलईडी टीवी, स्लाइडर दरवाजा और खिडिक़यों में तोडफ़ोड़ की। लखन सेन ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उधर अभनपुर के वार्ड 5 निवासी गजेंद्र सिन्हा अपने डेकोरेशन का सामान दुकान में रख रहे थे, तभी 11 दिसंबर की शाम 6.45 बजे मोहल्ले के रितेश धीवर ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। जिसे मना करने पर रितेश धीवर ने कालर पकडक़र जान से मारने की धमकी, हाथ-मुक्के से मारपीट, और अपने पास रखी कैंची से हमला करने की कोशिश की। हमले में गजेंद्र सिन्हा के दाहिने हाथ की उंगली और कोहनी में चोट आई है। भुवन सिन्हा, बलराम यादव और दवेन्द्र सिन्हा ने बीच-बचाव किया।

गोबरा-नवापारा इलाके के वार्ड 14 लटर्रापारा निवासी खिलेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि 11 दिसंबर की रात 9 बजे उनके घर के सामने शिवा निषाद, मोहन निषाद और गिरधर निषाद गांजा-बीड़ी पी रहे थे। जब खिलेश ने उन्हें वहां पर गांजी पीने से मना  किया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी, और मारपीट शुरू कर दी। मोहन और गिरधर ने हाथ-मुक्कों से हमला किया। शिवा ने पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ 115(2),269, 3(5), 351(2), 324, 333 का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट