रायपुर

दूसरे की जमीन के फर्जी कागजात से बैंक से लोन लेने वाले दो गिरफ्तार, दो फरार
12-Dec-2025 8:34 PM
दूसरे की जमीन के फर्जी कागजात से बैंक से लोन लेने वाले दो गिरफ्तार, दो फरार

ग्रामीण बैंक से लिया था 13 लाख का लोन, कई टूकड़ों में आबादी जमीन के कागजात बनाए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 दिसंबर। दूसरे की जमीन को स्वयं का बताकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक से लोन प्राप्त कर धोखाधड़ी करने वाले 4 में  से 2 ठगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने  आबादी भूमि को अपना बताकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में जमा कर लोन लिया था। बैंक से प्राप्त शिकायत पर 420, 120बी भादवि. का अपराध दर्ज किया गया था।

पुलिस के अनुसार क्षेत्रीय प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के आवेदन का अवलोकन कर जांच किया गया जांच दौरान ऋणि/क्रेता निखील रघुबंशी माधव जाना एवं स्वप्न गुच्छेत विक्रेता मनोज सोनी आपस में मिलकर षडयंत्र पुर्वक दुसरे जमीन को दिखाकर क्रय विक्रय का दस्तावेज पेश कर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के साथ धोखाधड़ी कर ऋण प्राप्त किया है। ऋणि क्रेता निखील रघुवंशी माधव जाना एवं स्वप्न गुच्छेत विक्रेता मनोज सोनी द्वारा पेश किये दस्तावेज का छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के जांच कमिटी द्वारा ऋणि क्रेता निखील रघुबंशी माधव एवं स्वप्न गुच्छेत द्वारा ऋण अदा नहीं करने पर जांच किया गया जिसमें पाया गया की ऋणि क्रेता निखील रघुबंशी, माधव एवं स्वप्न गुच्छेत द्वारा पेश भूमि / जमीन का दस्तावेज फर्जी होना पाया गया। ऋणि/क्रेता निखील रघुवंशी द्वारा 13.50 लाख रूपया माधव जाना द्वारा 13.50 लाख रूपये एवं स्वप्न गुच्छेत द्वारा 8.00 लाख रूपया छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक से ऋ ण प्राप्त कर एवं विक्रेता मनोज सोनी के साथ मिलकर षडयंत्र पुर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक से धोखाधडी किया था। इस मामले की जांच में मनोज सोनी एवं स्वपन कुमार का पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी आरोपी मनोज सोनी एवं स्वप्न गुच्छेत ने बताया कि टिकरापारा क्षेत्र में पटवारी हल्का नं. 114 खसरा न. 102 रकबा 2650 वर्गफुट आबादी भूमि है। जिसे उनके द्वारा विष्णु शेण्डे नामक व्यक्ति से सन् 2005 को आस पास खरीदा था एवं उक्त भूमि में नामांतरण अपने नाम से कराया था कि उक्त भूमि को टुकडो टुकडो में निखिल रघुवंशी को 650 वर्गफुट भूमि, स्वप्न गुच्छेत को 450 वर्गफुट एवं माधव जाना को 450 वर्गफुट सन 2015-2016 को आबादी भूमि को जमीन खरीदी बिक्री कर छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक से फर्जी तरीके से लोन लेना बताया।


अन्य पोस्ट