रायपुर

मतदाता सूची संबंधी समस्याओं के लिए अब करें सीधे कॉल
12-Dec-2025 8:38 PM
मतदाता सूची संबंधी समस्याओं के लिए अब करें सीधे कॉल

रायपुर, 12 दिसंबर। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को व्यवस्थित और सरल बनाने  प्रशासन रायपुर ने विधानसभा-वार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार  हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी। हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं: पश्चिम विधानसभा के लिए 9977222564, दक्षिण विधानसभा के लिए 9977222574, उत्तर विधानसभा के लिए 9977222584 तथा ग्रामीण विधानसभा के 9977222594 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधन, विलोपन अथवा किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए नागरिक अब सीधे इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


अन्य पोस्ट