रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 दिसंबर। राजधानी में बीते दिनों सडक़ हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। बाइक सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं बाइक में पीछे बैठे दो लोग बुरी तरह घायल हो गए । घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अलग- अलग मामलों में मर्ग कायम किया है। सडक़ दुर्घटना प्रकरणों में अज्ञात वाहन चालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
धरसीवां पुलिस के मुताबिक पहली घटना 3 दिसम्बर की है। रात 7. 30 बजे मृतक राजकुमार अपने साथी के साथ बाइक जा रहा था। सांकरा महामाया मंदिर के सामने एनएच-30 रायपुर-बिलासपुर रोड पर अज्ञात मोटरसायकल चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर बाइक सीजी 06जीसी1860 को पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में मृतक राजकुमार सिंह की मौके पर मौत हो गई एवं बीरू सिंह घायल हुआ। मर्ग कायम कर जांच की। अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
दूसरा मामला नंदन स्टील रोड सिलतरा के पास 13 नवम्बर की शाम 6 बजे की है। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन चालक ने मृतक विष्णु प्रसाद दाहाल की बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी उपचार के दौरान 19 को अस्पताल मौत हो गई। पुलिस ने जांच में दुर्घटना प्रमाणित पाए जाने पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उधर विधानसभा इलाके में सडक़ हादसे में यशवंत कुमार राजपुत की मौत हो गई। 24.11.2025 को मृतक यशवंत कुमार राजपुत अपने स्कूटी से सामान खरीदने रायपुर जा रहा था। सालासार धर्मकांटा आमासिवनी के पास पहुचा था, तभी सीजी 04 एनआर 7441 के चालक ने बाइक लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे यशवंत राजपुत के सिर, चेहरा, कंधा, सीना, हाथ में एवं दोनों पैर में गंभीर चोट आया था। जिसे उपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


