रायपुर

तंत्र-मंत्र के नाम पर हत्या, कार्रवाई की मांग
12-Dec-2025 8:32 PM
तंत्र-मंत्र के नाम पर हत्या, कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 दिसंबर। कोरबा में तंत्र-मंत्र के बहकावे में तीन लोगों की हुई निर्मम हत्या पर धर्म स्तंभ काउंसिल के सभापति डॉ. सौरव निर्वाणी ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा—सनातन धर्म में भक्ति, साधना, सत्य और ज्ञान सर्वोपरि हैं। निर्वाणी ने कहा कि यह घटना समाज के लिए कठोर चेतावनी है कि अंधविश्वास और तांत्रिक ढोंगियों पर विश्वास करना सीधे मृत्यु के द्वार पर ले जाता है। धर्म स्तंभ काउंसिल तांत्रिक कुप्रथाओं के विरुद्ध प्रदेश-व्यापी जागरण अभियान छेड़ेगा हम प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को कठोरतम दंड दिया जाए।


अन्य पोस्ट