रायपुर
दलदल सिवनी में 16 से श्रीराम कथा
12-Dec-2025 8:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 दिसंबर। दलदल सिवनी के पानी टंकी खेल मैदान में 16 से 22 दिसंबर तक श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। इसमें अमलीपदर जगन्नाथ मंदिर के आचार्य युवराज पाण्डेय कथा बाचेंगे। इसकी शुरूआत 16 को भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। वेदी पूजन के बाद शिव सती चरित्र कथा होगी। 17 को रामजन्म, 18 को श्रीराम जानकी विवाह, 19 को श्रीराम सीता का वनगमन, 20 को केवट प्रसंग, 21 को भरत चरित्र, और 22 को सुंदरकांड रावण वध के साथ राम सीता का अवध के लिए प्रस्थान पर प्रवचन होंगे। यह आयोजन मां काली महिला सेवा समिति अजीत वर्मा, डॉ. अनुज जायसवाल द्वारा किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


