रायपुर

राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस में छत्तीसगढ़ से तीन
10-Dec-2025 5:36 PM
राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस में छत्तीसगढ़  से तीन

रायपुर, 10 दिसंबर। राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस में छत्तीसगढ़ से  तीन शामिल किए गए हैं। दो आदिवासी महिला नेत्रियों नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इनमें, गणेश सिंह और जशपुर से आशिका कुजूर और मरवाही से अर्चना पोर्ते शामिल हैं। इनके अलावा देश भर से 26 लोगों को नियुक्त किया गया है।


अन्य पोस्ट