रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 दिसंबर। राजधानी रायपुर के अलग-अलग थाना इलाकों में मारपीट और तोडफ़ोड़ की घटना सामने आई है। इनमें डीडी नगर के न्यू चंगोराभाठा में युवक पर नुकीली वस्तु से हमला, सिविल लाइन में शादी से मना करने पर युवती को जान से मारने की धमकी और मारपीट का मामला सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक राधिका सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 दिसंबर 2025 की रात 11 बजे उनका बड़ा भाई सूरज यादव चंगोराभाठा नाला के पास मैदान में बैठा हुआ था। उसी दौरान भोलू उर्फ अरविंद मालेवार शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। सूरज द्वारा पैसा देने से मना करने पर आरोपी ने अपने पास रखी नुकीली वस्तु से उसके कंधे, छाती, हाथ और जांघ पर वार किया। आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए एम्स अस्पताल भर्ती कराया। जहाँ घायल सूरज ने पूरी घटना बताई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 119(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
उधर सड्डू साजनदास कॉलोनी निवासी दुर्गेश्वरी साहू ने आरोप लगाया है कि योगेश साहू पिछले 4 माह से उसे परेशान कर रहा था। 8 दिसंबर की शाम 4 बजे युवक उसके ऑफिस (माता गैरेज) के पास आया और शादी करने का दबाव बनाने लगा। लडक़ी के मना करने पर आरोपी ने गाली गलौज करने लगा। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। ऑफिस में खड़ी स्कूटी में तोडफ़ोड़ कर दिया। युवती ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
उधर सिविल लाइन के गांधी नगर पंडरी बच्चे को थप्पड मारने की बात को लेकर विवाद हो गया। विमल क्षत्रीय ने रंजीत याइव और उसके बेटे के साथ जबरन गाली गलौज कर मारपीट कर दी। रंजीत ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। उसने बताया कि रविवार को उसका लडक़ा 9.30 बजे अपनी नानी के घर टिफीन छोडक़र घर वापस आ रहा था तभी मोहल्ले का रहने वाला विमल क्षत्रीय ने उसे झापड मारकर अपने बाप को बुलाकर ला कह कर गाली गलौज की। तब उसे बच्चे को क्यो मारे हो कहने पर विमल ने रंजीत के साथ भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है।


