रायपुर
शराब दुकान में सेंधमारी विफल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 दिसंबर। धरसीवां और खम्हारडीह इलाके में बीते दिनों चोरी की घटना सामने आई है इनमें धरसीवां के एक मकान से दिनदहाड़े चोर 8.50 लाख के गहने और नगद ले गया। वहीं खम्हारडीह के शराब दूकान में देर रात चोरी का प्रयास हुआ।
पुलिस के मुताबिक धरसीवां इलाके के बिल्वेश्वर महादेव मंदिर के पास रहने वाले अधिवक्ता लोकेश पाण्डे के घर से सोना, चांदी के जेवरात और नगदी चोरी हो गए। अधिवक्ता अपने परिवार के साथ वहीं निवास करते हैं और सप्ताह में एक-दो बार न्यायालय कार्य के लिए बिलासपुर जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनके घर में लगभग 15 वर्षों से घरेलू कार्य करने वाली इंद्राणी यादव प्रतिदिन सुबह-शाम आती हैं। 27 नवंबर 2025 को आलमारी में रखे सभी जेवर सुरक्षित थे, जिसकी पुष्टि उनकी पत्नी ने की थी।
7 दिसंबर 2025 को सुबह 6:30 बजे अधिवक्ता और उनकी पत्नी पूजा के लिए मंदिर गए हुए थे। घर पर उनकी माँ और बेटा सो रहे थे।
उसी दोपहर जब पत्नी पैसे निकालने के लिए आलमारी खोली, तो देखा कि उसमें रखे 8,000 रुपये गायब थे। दो अलग-अलग थैलों में रखे सोने के जेवरात भी नहीं थे। जिसकी कीमत 8,58,000किसी अज्ञात चोर ने खुला दरवाजा देख कर वहां से नगदी जेवर चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर खम्हारडीह थाना क्षेत्र में कचना रोड स्थित विदेशी मदिरा दुकान में देर रात चोरी का प्रयास किया गया। विकास कोसरे, दुकान में सुपरवाइजऱ, ने रिपोर्ट में बताया कि 8 दिसंबर 2025 की रात लगभग 2.45 बजे चार अज्ञात व्यक्ति दुकान का ताला तोडक़र अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर तैनात गार्ड के शोर मचाने पर सभी आरोपी भाग खड़े हुए। अंदर प्रवेश कर चोरी का प्रयास तो किया गया लेकिन दुकान से कोई सामान या नकदी चोरी नहीं हुई। घटना की सूचना तुरंत सुपरवाइजऱ को दी गई। थाना खम्हारडीह ने लिखित शिकायत के आधार पर धारा 331(4), 305, 62, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


