रायपुर

ट्रांसपोर्ट कारोबारी से धोखाधड़ी, 5 कारें किराए से लेकर ऑफिस बंद कर भागे
09-Dec-2025 9:20 PM
ट्रांसपोर्ट कारोबारी से धोखाधड़ी, 5 कारें किराए से लेकर ऑफिस बंद कर भागे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 दिसंबर। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

कारण ठाकुर, गौरव, प्रीतम और काजल ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी विजय यादव प्रति वाहन 40 हजार रुपये की दर से 5 गाडिय़ां किराए से लेकर किराए का पैसा न देकर धोखाधड़ी कर दी।  घटना 2 सितंबर 2025 की बताई जा रही है। कुछ समय संचालन के बाद चारों आरोपी अचानक ऑफिस बंद कर फरार हो गए। और न ही किराए का पैसा दिया। विजय यादव ने जब उनसे फोन पर संपर्क किया तो वे टालमटोल करने लगे। जिसके बाद उनका मोबाइल भी बंद आने लगा। ठगी होने के शक में  विजय यादव, जो जगदंबा टूर एंड ट्रैवल्स का संचालन ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कारण ठाकुर, गौरव, प्रीतम और काजल के खिलाफ धारा 318-4 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि संदिग्धों की तलाश की जा रही है और मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।


अन्य पोस्ट