रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 दिसंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं स्वदेशी जागरण मंच, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित स्वदेशी संकल्प यात्रा को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज तेलीबांधा तालाब परिसर में ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित बाइक रैली में शामिल होकर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने रायपुरवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी के माध्यम से ही छत्तीसगढ़ और देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, कैट उपाध्यक्ष अमर परवानी , रायपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष नंदकुमार साहू, मेडिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अध्यक्ष दीपक म्हस्के,अपेक्स बैंक अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता , भाजपा प्रवक्ता अमित चिमनानी, स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, व्यापारी बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


