रायपुर

लंबित मांगों को लेकर नर्सिंग स्टॅाफ नए साल से आंदोलन पर, चेतावनी
09-Dec-2025 9:16 PM
लंबित मांगों को लेकर नर्सिंग स्टॅाफ नए साल से आंदोलन पर, चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 दिसंबर। अम्बेडकर अस्पताल रायपुर के नर्सिंग संवर्ग ने  लंबित मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा की है। संघ ने संयुक्त संचालक एंव अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि विगत 10 वर्षों से संघ की मांग लंबित है। विभागीय मंत्री ने 4 जुलाई 2024 में आश्वस्त किया गया था, कि 2 माह के अंदर कैबिनेट में मुख्य मांग को रखकर निर्णय लिया जाएगा। इसके बावजूद 1 वर्ष 5 माह बीत जाने के पश्चात् भी कोई कार्यवाही नही की गई। संघ ने सरकार के इस रवैय्ये को लेकर नाराजगी जताई है।

संघ ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगे है जो पूरी नहीं होने पर नए साल में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। उनकी मांग है कि

स्टाफ नर्स का ग्रेड पे 4800, नर्सिंग सिस्टर का ग्रेड पे 5400, सहायक नर्सिंग अधीक्षक का ग्रेड पे 6600, उपनर्सिंग अधीक्षक का ग्रेड पे 7600 एवं नर्सिंग अधीक्षक का ग्रेड पे 8600 किया

जाए ।

अन्य मांग: डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में लगभग 400 नियमित पद रिक्त है। इन पदों पर पूर्व से कार्यरत् संविदा एवं कलेक्टर दर पर कार्यरत् स्टाफ नर्सेस को रखा जाए। मध्यप्रदेश राज्य की तरह समान काम समान वेतन का आदेश जारी किया जाए। कलेक्टर दर पर कार्यरत् स्टाफ नर्स  का वेतन लगभग 14000 प्रतिमाह दिया जाए।  समयमान वेतनमान शासन के नियमानुसार 10 वर्ष, 20 वर्ष एवं 30 वर्ष बीत जाने पर प्रदान किया जाता है।

 निजी चिकित्सालय / चिकित्सकों द्वारा दिए जाने वाले चिकित्सकीय अवकाश की मान्यता 3 दिन कर दी गई है। अत: ये मान्यता खत्म कर पूर्ववत: चिकित्सकीय अवकाश स्वीकृत किया जाए। सहायक नर्सिंग अधीक्षक, नर्सिंग प्रदर्शक एवं नर्सिंग सिस्टर के पदों पर पदोन्नति दी जाए। नर्सिंग एलाऊंस एवं वाशिंग एलाऊंस पर हुई अनुशंशाओं को लागु किया जाए। सभी चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध चिकित्सालय में नर्सिंग संवर्ग के बच्चों के लिए झूला घर बनवाया जाए। सभी नर्सिंग संवर्ग के स्वयं एवं उनके परिवार के ईलाज हेतु कैशलेश सुविधा उपलब्ध करवायी जाए। सेवानिवृत्ति के पूर्व पेन्शन संवर्ग को पेन्शन सेवानिवृत्ति के बाद दिया जाए।

 सभी मेडिकल कॉलेज के परिसर में गंभीर बीमारियों के ईलाज के लिए आए मरीजों के रिस्तेदारों के लिए रहने की व्यवस्था कराई जाए।


अन्य पोस्ट