रायपुर

निमोरा में बनेगा 60 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, निगम ने प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा
08-Dec-2025 6:26 PM
निमोरा में बनेगा 60 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, निगम ने प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 दिसम्बर। राजधानी निगम ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 60 एमएलडी क्षमता के अतिरिक्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा है।

 निगम द्वारा इस समय 4 स्थानों कमश: ग्राम चन्दनीडीह (क्षमता 75 एमएलडी), ग्राम-कारा (क्षमता- 55 एमएलडी), ग्राम निमोरा (क्षमता- 90 एमएलडी) एवं भांठागांव (क्षमता 06 एमएलडी) इस प्रकार कुल 206 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट  संचालन किया जा रहा है।  इन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों से रायपुर शहर से निकल रहे  दूषित जल को एकत्रित कर निरंतर उपचार किया जा रहा है। यह जल  17 ऐसे नालों  का होता है जो 6 मुख्य नालों में मिलते हैं।

इनमें चिन्गरी नाला, गोवर्धन नाला, सरोना वंडर पार्क नाला एवं अटारी नाला के दूषित जल को चन्दनीडीह में  प्लांट , छोकरा नाला के दूषित जल को निमोरा  प्लांट तथा तेंदुआ नाला के दूषित जल को कारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में उपचारित किया जाता है।  वर्तमान में चन्दनीडीह एसटीपी अपनी क्षमता के 65त्न पर तथा कारा एवं निमोरा 100त्न क्षमता पर संचालित हो रहे हैं। निमोरा में औद्योगिक क्षेत्रों से आ रहे अतिरिक्त मात्रा में दूषित जल के उपचार हेतु तथा भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 60 एमएलडी क्षमता के अतिरिक्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को प्रेषित किया गया है। इन  प्लांट के निर्माण उपरांत कारा और निमोरा में हो रहे अतिरिक्त दूषित जल के दबाव को कम किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट