रायपुर

अयोध्या में 21-22 को पेंशनर्स महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन
08-Dec-2025 6:26 PM
अयोध्या में 21-22 को पेंशनर्स महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन

छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक 209 प्रतिनिधि शामिल होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 दिसम्बर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का चतुर्थ अखिल भारतीय दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 21 एवं 22 दिसंबर को अयोध्या धाम के प्रेमकुंज गार्डन, देवकाली बाईपास, राष्ट्रीय राजमार्ग 28 में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन के उद्घाटन  उप्र  के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है।

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष  वीरेन्द्र नामदेव ने बताया कि

देशभर के 22 राज्यों से एक हजार से अधिक प्रतिनिधियों का पंजीयन सुनिश्चित हो चुका है। छत्तीसगढ़ 209 प्रतिनिधियों के साथ देश में सर्वाधिक हिस्सेदारी वाला राज्य होगा । छत्तीसगढ़ से विभिन्न जिलों का प्रतिनिधित्व करने हेतु रवाना होने वाले प्रतिनिधि मंडलों में आर. एन. ताटी, के. नागेश्वर राव, एस. एन. देहारी, ओ. पी. भट्ट, श्रीमती रामकुमारी नेताम, सोमनाथ सिंह धु्रव, बी. के. वर्मा, डी. आर. गजेन्द्र, राकेश जैन, परमेश्वर स्वर्णकार, एम. डी. नायक, एम. एल. यादव, माणिक चंद्र, श्रीमती द्रौपदी यादव तथा आर. जी. बोहरे शामिल हैं। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी. एच. सुरेश (केरल) सहित देशभर के अनेक वरिष्ठ पेंशनर्स इस राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे।

17 को 75 प्लस  पेंशनरों का सम्मान होगा

 राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस 17 दिसंबर के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ पेंशनर्स एसोसिएशन  के तत्वाधान में  राजधानी के कर्मचारी भवन गौरव पथ में 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान किया जाएगा। एसोसिएशन के जिला संरक्षक विजय कुमार झा एवं जिला अध्यक्ष पंकज नायक ने बताया है कि  पेंशनरों के अधिकारों के स्वास्थ्य लाभ तथा उनके भावी जीवन की सुरक्षा, संवैधानिक अधिकार के संबंध में विस्तृत परिचर्चा की जाएगी। पेंशनर्स एसोसिएशन की सदस्यता लेने वाले सेवानिवृत्ति आईएएस आईपीएस का भी अभिनंदन किया जाएगा। एसोसिएशन की  बैठक में यह  निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से उमेश मुदलियार, राजेंद्र उमाठे, बेनी राम गायकवाड,वाय आर सोनी, बीपी कुरील, विश्वनाथ ध्रुव, केदार अग्रवाल,तेजराम साहू प्यारेलाल सेन आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट