रायपुर

दो माह में दो पेट्रोल पंप में लूट-चोरी, 5 गिरफ्तार
08-Dec-2025 6:20 PM
दो माह में दो पेट्रोल पंप में लूट-चोरी, 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,8 दिसम्बर। पेट्रोल पंप में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक नाबालिग समेत 5 लडक़े गिरफ्तार किए गए हैं ?। इनमें से एक पहले भी जेल जा चुका था।इन लोगों ने दो माह में दो पेट्रोल पंप में  आरती फ्युल्स के0एस0के0 एवं मां शीतला फ्युल्स पेट्रोल पंप में अपना निशाना बनाया था।

 अश्वनी त्रिवेन्द्र ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया था । उसका ग्राम छछानपैरी मुजगहन  - पुराना धमतरी रोड किनारे आरती फ्युल्स के0एस0के0 नाम से पेट्रोल पंप है।  22-23 अक्टूबर की रात पंप में अकेला था और आफिस के दरवाजा को बंद कर सो गया। उसने पंप के लाक को बंद नहीं किया था। सुबह जगने पर प्रात: आफिस अंदर देखा तो चिल्हर पैसा का डिब्बा नहीं था।  उसने ऑफिस में लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को देखा तो रात्रि 04.19 बजे एक बाईक में 02 लडक़े आये और स्वयं पेट्रोल भर कर चले गये। उसके कुछ देर बाद एक बाईक में फिर 02 लडके आये और पेट्रोल डालने के लिये पंप को चालू कर रहे थे। किंतु पंप को चालू नहीं कर पाये। 

उनमें से एक लडक़ा ऑफिस का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश कर खिडक़ी में रखा एक टाईटन घड़ी, दो डिब्बा में रखे चिल्हर पैसा, 40 लीटर पेट्रोल एवं तीन मोबाईल फोन तथा पर्स जिसमें क्रेडिट कार्ड एसबीआई बैंक का, डेबिट कार्ड आईडीबीआई, एसबीआई बैंक का ड्रायविंग लायसेंस, वोटर आईडी कार्ड चोरी कर ले जा रहा था।

इसी तरह से मां शीतला फ्युल्स के सेल्समैन

जय प्रकाश निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी ?1 दिसंबर की रात  करीबन 11.15 बजे पेट्रोल पंप में बिना नंबर सोल्ड काले रंग की एक्टिवा में सवार 4 लडके पेट्रोल भराने  आए।  पंप के कैबिन अंदर 02 लडक़े घुसे । इस  पर जय ने दोनों को कैबिन से बाहर जाने कहा। तो लडक़े अपने पास रखा चाकू निकाल  जान से मारने की धमकी देकर उसका मोबाईल फोन व पेट्रोल डीजल की बिक्री रकम और जय का  निजी पैसा को लूट लिया। और  कैबिन के दरवाजे का शीशा को तोड़ा तथा चारों भाग गये। इस  रिपोर्ट पर  थाना मुजगहन  पुलिस में धारा 331(4), 305,  309-4, 3(5) बी.एन.एस. दर्ज कर तलाश कर रही थी?। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक पुराने अपराधी  कुणाल साहू को पकडक़र घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने द्वारा अपने साथी टोमन साहू उर्फ मोनू साहू, विनोद निषाद तथा एक अन्य के साथ वारदात  करना बताया।

इस पर  उन्हें भी पकड़ा गया। तीनों  को गिरफ्तार कर उनसे 1 मोबाईल फोन, नगद  2500/- रूपए बाइक सी जी/04/क्यू क्यू/1110 जप्त कर किया गया। दूसरे मामले में  कुणाल साहू, विनोद निषाद, अनिमेष राठौर उर्फ अंशु एक नाबालिग को पकड़  लूटे गए 9,000/- रूपए, एक्टिवा,  चाकू को जप्त कर चारों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। विनोद निषाद इसी वर्ष नकबजनी  में थाना टिकरापारा से जेल निरूद्ध रह चुका है।   गिरफ्तार आरोपी (अपराध क्रमांक 236/25) -01. कुणाल साहू  19  गांधी चौक देवपुरी  टिकरापारा । 02.    टोमन साहू उर्फ मोनू साहू  19  सोनपैरी       मुजगहन। 03. विनोद निषाद  19 तरपोंगी  नांदघाट बेमेतरा। हाल पता - आदर्श नगर न्यू राजेन्द्र नगर ।  03.      अनिमेष राठौर उर्फ अंशु  20  हर्ष टॉवर चौथी मंजिल मकान नंबर सी-403 देवपुरी  टिकरापारा।


अन्य पोस्ट