रायपुर

मद्रासी रेस्टोरेंट की बिरियानी में काक्रोच, सफाई को लेकर बवाल
08-Dec-2025 6:16 PM
मद्रासी रेस्टोरेंट की बिरियानी में काक्रोच, सफाई को लेकर बवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 दिसम्बर। भाठागांव बस स्टेंड के पास स्थित मल्टीचेन बिरियानी सेंटर,मद्रासी रेस्टोरेंट में  ग्राहक को परोसे गए बिरयानी में काक्रोच निकला। रविवार  देर रात करीब 11:30 बजे की यह घटना है।ग्राहक अपने परिवार के साथ डिनर के लिए रेस्टोरेंट आया था। ऑर्डर की गई बिरयानी जैसे ही टेबल पर आई, खाने से पहले प्लेट की जांच करने पर उसमें मृत कॉकरोच दिखाई दिया। और   ग्राहक ने रेस्टोरेंट प्रबंधन से कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद ग्राहक और मैनेजर के बीच बहस हुई। मैनेजर ने पहले तो सफाई में कमी की बात स्वीकार नहीं की।

 बहस बढऩे पर रेस्टोरेंट के अन्य स्टाफ भी बीच-बचाव के लिए आगे आए, जिससे मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।  अन्य ग्राहकों ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई और रेस्टोरेंट की स्वच्छता पर सवाल उठाए। और रेस्टोरेंट प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हालांकि, पुलिस या खाद्य विभाग को घटना की औपचारिक शिकायत अभी तक दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन ग्राहक ने कहा कि वह संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज कराएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस घटना ने एक बार फिर शहर के रेस्टोरेंट और फूड आउटलेट्स की स्वच्छता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।


अन्य पोस्ट