रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को फार्मा-मेडटेक सेक्टर से जुड़े देश के सबसे महत्वपूर्ण नवाचार कार्यक्रम पर सरकार से विस्तारपूर्वक जानकारी मांगी।
सांसद अग्रवाल ने लोकसभा में पूछा कि पीआरआईपी योजना के उद्देश्य, घटक, कुल वित्तीय परिव्यय और इसके अंतर्गत देशभर में अनुसंधान-संरचना सुदृढ़ीकरण की क्या दिशा है। इसके साथ ही उन्होंने नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित मध्य भारत के सबसे बड़े फार्मा पार्क को पूर्ण करने की समय-सीमा जानने की पहल की।
जवाब देते हुए रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने पीआरआईपी योजना के तहत 5,000 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधानों, इसके उद्देश्यों और नाईपर संस्थानों में उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना से जुड़े विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने जानकारी दी कि मोहाली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोलकाता, रायबरेली, हाजीपुर और हैदराबाद के नाईपर संस्थानों में सीओई स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही मंत्री ने स्पष्ट किया कि नवा रायपुर के फार्मा पार्क के लिए अभी तक औषध विभाग की मंजूरी लंबित है।


