रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। राजधानी रायपुर में एक कारोबारी से नई मशीन दिलाने का झांसा देकर 56,09,805 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी चित्रकांत बघेल एलआईजी सड्डू, निवासी ने टिकरापारा थाने में आरोपी भजन चौधरी, संचालक के.के. इंजीनियरिंग, केलकरपारा स्टेशन रोड रायपुर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
चित्रकांत बघेल ने रिपोर्ट में बताया कि देवपुरी रायपुर में कैमको इंडस्ट्रीज और विनस मशीनरीज के नाम से फैक्ट्री एवं दुकान संचालित करता हैं। जिसमें मिलिंद वर्मा उनके पार्टनर हैं। वर्ष 2024 में भजन चौधरी फैक्ट्री आया और कम दाम पर नई एवं गुणवत्ता वाली मशीन दिलाने का प्रलोभन दिया। वीडियो और फोटो दिखाकर भरोसा दिलाया गया।
भजन चौधरी की बातों पर विश्वास कर बघेल और उसके पार्टनर ने अलग-अलग किस्तों में 56,09,805 भजन चौधरी को नकद और चेक के माध्यम से दिए थे। बावजूद इसके 2-3 महीने तक मशीन की आपूर्ति नहीं की गई। पूछे जाने पर टालमटोल करने लगा।
मशीन न मिलने पर पैसा लौटाने की बात करने पर भजन चौधरी ने एक पुरानी व खराब मशीन फैक्ट्री में भेज दी। जिसका कोई बिल इनवॉयस और वैध रिकॉर्ड नहीं दिया गया। मशीन की जांच कराने पर पता चला कि मशीन 8 साल पुरानी है। जिस मॉडल की मशीन दी गई, कंपनी उसका निर्माण बंद कर चुकी है। मशीन 30 टन क्षमता की है, जबकि उस पर 50 टन का फर्जी स्टिकर लगाया गया था।
जब पुरानी मशीन लौटाने और भुगतान वापस करने की मांग की, तो आरोपी ने पुन: आश्वासन दिया। धोखाधड़ी होने के शक में चित्रकांत बघेल ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी भजन चौधरी के खिलाफ 318-4 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।


