रायपुर

22 ग्राम से अधिक हेरोइन लिक्विड के साथ 4 गिरफ्तार, दो फरार
06-Dec-2025 7:43 PM
22 ग्राम से अधिक हेरोइन लिक्विड के साथ 4 गिरफ्तार, दो फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 दिसंबर। सरस्वती नगर पुलिस ने साइंस कालेज मैदान के पास चार युवकों को 22 ग्राम से अधिक हेरोइन लिक्विड के साथ गिरफ्तार किया। आयुष दुबे उर्फ मयंक 38 निवासी पंचशील नगर  और मृत्युंजय दुबे उर्फ एमडी निवासी पचपेड़ी नाका 26 हैं। दोनों शुक्रवार दोपहर कार में सवार थाने से 500 मीटर दूर दीनदयाल आडिटोरियम के पास हेरोइन लेकर डिलीवरी के लिए इंतज़ार कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच कर दोनों को पकड़ लाई। उनसे 22.26 एमएल हेरोइन कीमत 2.60 लाख,कार हुंडई  (सीजी 04 एनटी 3892), कीमत करीब 20 लाख रुपए, 7 मोबाइल, कुल कीमत लगभग 74,000 रुपए पुलिस ने बरामद कर धारा 21 बी नारकोटिक्स एक्ट का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार ये लोग साइंस कालेज, रविवि, एनआईटी के छात्रों को सप्लाई करते हैं।

हथकड़ी काटकर दो फरार

इनके दो साथी थाने से हथकड़ी काटकर फरार हो गए है। 5 दिसंबर की रात पुलिस 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई थी, और सभी को थाने के लॉकअप के बजाए संवेदना कक्ष में रखा गया था। अगले दिन मौका पाकर दो खेलावन साहू , गुरूप्रीत सिंह भाग निकले। दोनों हथकड़ी काटकर भाग निकले।

सरस्वती नगर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। चारों तस्कर एक ही कार हुंडई से साइंस कॉलेज मैदान के पास  पहुंचे थे। जहां वे ड्रग्स बेचने की फिराक में ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हुई और मौके पर पहुंचकर कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले का पुलिस आज शाम खुलासा कर रही है।


अन्य पोस्ट