रायपुर

जमीन धोखाधड़ी: बाप-बेटे पर 420 दर्ज, 6 एकड़ जमीन दूसरे को बेची
06-Dec-2025 7:30 PM
जमीन धोखाधड़ी: बाप-बेटे पर 420 दर्ज, 6 एकड़ जमीन दूसरे को बेची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 दिसंबर। ग्राम रवेली निवासी केशलाल बया की शिकायत पर थाना अभनपुर पुलिस ने जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी कर करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में पूनाराम साहू एवं उसके पुत्र विक्रम साहू के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक केशलाल ने बताया कि पूनाराम साहू लंबे समय से उनके घर आना-जाना करता था और इसी बीच केशलाल के मानसिक रूप से कमजोर नाती मनीष कुमार बया को अपने घर काम पर लगाने लगा। इसी दौरान उसने नया मोबाइल दिलाने का लालच देकर मनीष से आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक व जमीन संबंधी दस्तावेज लेकर अपने कब्जे में कर लिया।

जांच में सामने आया कि पूनाराम साहू ने इन दस्तावेजों का उपयोग कर  3 जून 2024 को ग्राम आमदी स्थित लगभग 6 एकड़ (खसरा 21, रकबा 2.6100 हेक्टेयर) की भूमि को अपनी भतीजी गायत्री साहू, निवासी डूमरतराई, के नाम पर रजिस्ट्री करा दी। इस रजिस्ट्री में केवल साहू परिवार के ही सदस्यों के हस्ताक्षर कराए गए। जमीन का मूल्य 2 से 3 करोड़ रुपये आंका जा रहा है। जबकि पीडित परिवार को किसी भी प्रकार का लाभांश नहीं दिया गया।

शिकायत दर्ज होने पर आरोपियों ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मनीष के नाम पर केनरा बैंक, सेजबहार में नया खाता खुलवाया और बाद में अपने पुत्र विक्रम साहू के बैंक खाते से 63 लाख 49 हजार रुपए चार चेकों में जमा कर दिए। जबकि इससे पहले  मनीष को कोई चेक नहीं दिया गया।

परिवार का कहना है कि मनीष की मानसिक कमजोरी का फायदा उठाते हुए पूनाराम साहू ने कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराए, चेक गुम होने का बहाना बनाया और चालाकी से जमीन को अपनी भतीजी के नाम स्थानांतरित करवा लिया। शिकायत पर पुलिस ने पूनाराम साहू एवं उसके पुत्र विक्रम साहू के विरुद्ध धोखाधड़ी  का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट