रायपुर

36 घंटे के लिए कई पैसेंजर ट्रेन रद्द, स्टेशन खचाखच
06-Dec-2025 6:39 PM
36 घंटे के लिए कई पैसेंजर ट्रेन रद्द, स्टेशन खचाखच

निपनिया-भाटापारा के बीच सिग्नलिंग कार्य की वजह से पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 दिसंबर। रेल प्रशासन ने शनिवार सुबह 10 बजे से अगले 36 घंटे के लिए पांच जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द किया है।निपनिया-भाटापारा ट्रिपल लाइन सेक्शन के ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य होना है। इस कार्य के लिए  शनिवार को 10.00 बजे से 7 दिसम्बर, को 10.00 बजे तक 36 घंटे का कार्य किया जाएगा । इसके फलस्वरूप इन यात्री गाडिय़ों को रद्द किया गया या आधे रास्ते तक चलेंगी।

ट्रेनों के रद्द होने से रायपुर स्टेशन पर यात्रियों की खचाखच भीड़ रही। यात्री अधिक भाड़ा देकर उपलब्ध एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने मजबूर हुए।

रद्द होने वाली गाडियां:-

 06  एवं 07 दिसम्बर, को  68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द। 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द। 68733 गेवरा रोड -बिलासपुर- मेमू पैसेंजर रद्द।  68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द।  58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर रद्द। 58204 रायपुर- कोरबा- पैसेंजर रद्द। 58205 रायपुर- इतवारी पैसेंजर रद्द। 7 एवं 8 को  58206 इतवारी -रायपुर पैसेंजर रद्द। 6  एवं 07 दिसम्बर 68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द। 07  एवं 08 दिसम्बर, को 68745 गेवरा रोड -रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द ।

ये बीच रास्ते में समाप्त

6 एवं 07 दिसम्बर को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त हो जायेगी। 6  एवं 07 दिसम्बर को 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त हो जायेगी।

दुर्ग निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन

 रेल प्रशासन  दुर्ग एवं हजऱत निज़ामुद्दीन  के बीच कल स्पेशल ट्रेन चलाएगा।  08760 दुर्ग-हजऱत निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 07 दिसंबर,  को दुर्ग से 10.45 बजे रवाना होगी जो कि रायपुर  11.20 बजे,उसलापुर 13.20 बजे, पेंड्रा रोड स्टेशन 14.55 बजे, अनूपपुर 15.35 बजे, शहडोल  16.15 बजे, उमरिया 17.09 बजे, कटनी मुरवारा  18.40 बजे ,दमोह 20.20 बजे, सागर 21.25 बजे , झाँसी 01.55 बजे, आगरा कैंट 06.35 बजे  एवं हजऱत निज़ामुद्दीन स्टेशन  8 दिसंबर को 11.10 बजे पहुचेंगी।  08761 हजऱत निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन  8 दिसंबर को  हजऱत निज़ामुद्दीन स्टेशन से 12.30 बजे रवाना होगी।  आगरा कैंट  15.40 बजे, झाँसी 21.30 बजे सागर  02.10, दमोह 03.25 बज , कटनी मुरवारा स्टेशन 06.10 बजे , उमरिया 7.36 बजे, शहडोल  08.35 बजे, अनूपपुर  09.15 बजे, पेंड्रा रोड 09.57 बजे, उसलापुर  11.50 बजे, रायपुर 13.50 बजे, एवं दुर्ग  9 दिसंबर को 15.00 बजे पहुचेंगी । इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के कुल 18  कोच की सुविधा उपलब्ध है ।


अन्य पोस्ट