रायपुर

स्वामी श्री ने नए स्कूल भवन, विकास तरंगिणी सेंटर का उद्घाटन किया
05-Dec-2025 6:42 PM
  स्वामी श्री ने नए स्कूल भवन, विकास तरंगिणी सेंटर का उद्घाटन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 दिसंबर। पद्म भूषण सम्मान से अलंकृत, स्टेच्यू ऑफ इक्वालिटी के प्रेरणास्रोत चिन्ना जीयर स्वामी जी बुधवार को रायपुर में एक दिवसीय प्रवास किया। इंडिगो की अव्यवस्था के चलते सुबह दो घंटे देर से आए और रात 4 घंटे देर से आधी रात हैदराबाद लौटे।

पूज्य स्वामी जी ने अपने प्रवास के दौरान अनेक धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। जहाँ श्रद्धालुओं ने उनके दिव्य दर्शन से आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।

उनके स्वागत के लिए शदाणी दरबार के पीठाधीश्वर  युधिष्ठिर लाल, स्वामी सुधर्शनाचार्य , विधायक पुरंदर मिश्रा, आबकारी निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी सहित हजारों भक्त उपस्थित रहे।

स्वामी जी ने शदानी दरबार में  युधिष्ठिर लाल महाराज से विशेष भेंट की और उनकी सुपुत्री के विवाह पर आशीर्वाद दिया। इसके पश्चात स्वामी जी ने संत शदाराम इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन के उद्घाटन मौके पर तथा बच्चों के चरित्र, शिक्षा और संस्कार पर बल दिया। स्वामी श्री ने बालाजी स्कूल देवेन्द्र नगर में विकास तरंगिणी छत्तीसगढ़ के नए  सेंटर कार्यालय का शुभारंभ किया।


अन्य पोस्ट