रायपुर
7 माह में निदान ने 1396 शिकायतें निपटी
05-Dec-2025 6:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 दिसंबर। निगम का दावा है कि बीते 7 माह में निदान हेल्पलाइन 1100 में कुल प्राप्त 1396 शिकायतों का निवारण किया गया। 1 जून से 5 दिसम्बर तक निदान में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के कारण निदान के पोर्टल में डॉग केचिंग टीम के कार्य को ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। निगम का कहना है कि श्वानों द्वारा जनमानस में होने वाली किसी भी प्रकार की हानि को रोकने का प्रयास किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग का पशु जन्म नियंत्रण केन्द्र ऐसे कार्यों के लिए सदैव समर्पित रहता है आक्रमक श्वानों की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल डॉग कैचिंग टीम द्वारा 24म7 कार्यवाही की जाती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


