रायपुर

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बच्चों को श्रवण यंत्र वितरित
05-Dec-2025 6:40 PM
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बच्चों को श्रवण यंत्र वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 दिसंबर। अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल ने विश्व दिव्यांग दिवस प्रतिवर्ष दिव्यांग बच्चों के भविष्य के संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस आयोजन में  विशिष्ट अतिथि में डॉ. राकेश पांडे ने बताया कि श्रवण बाधित बच्चों को योग्य बनाने स्पीच थेरेपी का कोर्स लगातार कराया जा रहा है जिसके कारण लगभग 60 प्रतिशत बच्चे अब बोलने एवं सुनने लगे हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नवीन बागरेचा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रितु वर्मा ने कहा कि लगातार इन बच्चों का उत्साह देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि हर क्षेत्र में यह बच्चे सामान्य बच्चों से आगे निकल लेंगे। पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि इन बच्चों के कॉन्फिडेंस में काफी बढ़ोतरी देखने को लगातार मिल रही है। संस्था के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने बताया लगातार 5 वर्षों से इस स्कूल के बच्चों की सभी प्रकार की कमियों को दृष्टिगत रख योजना तैयार करती है।


अन्य पोस्ट