रायपुर

गुरुवार को भी इंडिगो के कई विमान ग्राउंड पर रहे, रायपुर-हैदराबाद, कोलकाता, गोवा पर असर
04-Dec-2025 8:08 PM
गुरुवार को भी इंडिगो के कई विमान ग्राउंड पर रहे, रायपुर-हैदराबाद, कोलकाता, गोवा पर असर

डीजीसीए के नए नियमों की वजह से उड़ान देर से या रद्द करना पड़ रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 दिसंबर। डीजीसीए के नए नियमों के कारण इंडिगो की देश भर में  100 उड़ानें  तीसरे दिन गुरूवार को रद्द रहीं या देर से संचालित हुईं।

आज सुबह रायपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। वहीं हैदराबाद से रायपुर आकर दिल्ली जाने वाली उड़ानें 10:30 बजे के बजाय दो घंटे देर से रिशेड्यूल की गयी।इसके अलावा रायपुर-इंदौर और रायपुर-गोवा कनेक्टिंग फ्लाइट्स में भी देरी देखी गई। सुबह 10:25 पर होने वाली रायपुर-इंदौर फ्लाइट अब 3:30 घंटे की देरी से 1:50 बजे उड़ेगी। इन फ्लाइट के यात्री काफी परेशान हैं क्योंकि इस देरी की वजह से उनका आगे का कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है। इससे पहले बुधवार को रायपुर सेक्टर की  कोलकाता एवं इंदौर होकर गोवा जाने वाली उड़ाने प्रभावित रहीं।

नए नियम के तहत क्रू मेंबर और पायलेट, को पायलट के काम करने के घंटों को निर्धारित कर दिया गया है। अब ये 8 घंटे से ज़्यादा की ड्यूटी नहीं कर सकते।मंगलवार से यह व्यवस्था लागू की गई है। और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर दोपहर तक लगभग 200 उड़ानें रद्द कर दी गईं।  इंडिगो एयरलाइन में मौजूदा अव्यवस्था और उड़ानों में हो रही देरी तथा रद्दीकरण के पीछे एक अहम वजह चालक दल  की भारी कमी है, खासकर पायलटों की। यह समस्या तब शुरू हुई जब पिछले महीने संशोधित उड़ान ड्यूटी समय सीमा  मानदंडों को लागू किया गया। इन नए नियमों में चालक दल के लिए ज़्यादा आराम के घंटे और अधिक मानवीय रोस्टर (काम की समय-सारणी) अनिवार्य कर दिए गए हैं।  हालांकि, इंडिगो अपने विशाल उड़ान नेटवर्क को इन सख्त नए मानदंडों के अनुसार तुरंत व्यवस्थित करने के लिए संघर्ष कर रहा है, जिसके चलते उसके पास पर्याप्त संख्या में पायलट उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं और परिचालन प्रभावित हो रहा है।

सूत्रों ने बताया कि कई उड़ानें इसलिए रोकनी पड़ीं क्योंकि कोई केबिन क्रू उपलब्ध नहीं था, जबकि कुछ उड़ानों में आठ घंटे तक की देरी हुई. इंडिगो का घरेलू बाजार में 60 प्रतिशत से ज़्यादा हिस्सा है, इसलिए इसके बाधित शेड्यूल का असर पूरे सिस्टम पर पड़ा है।-

गोवा में शादी के लिए 100 टिकटें बुक कर रखा है कारोबारी ने

राजधानी के कारोबारी अशोक खेतान के परिवार में आज विवाह समारोह है। जो गोवा में आयोजित है। जहां आज महिला संगीत और अन्य रस्में होनी है।इसके लिए परिजनों की 100 टिकिटें बुक की हुईं थीं। आज फ्लाइट रद्द होने से कारोबारी परेशान हाल घूम रहे हैं। इंडिगो ने यदि व्यवस्था नहीं की तो उन्हें डर है कहीं शादी कैंसल न करना पड़े।


अन्य पोस्ट