रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। सेजबहार इलाके में एक साल पहले जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर शख्स से 7 लाख रूपए की धोखाधड़ी हो गई। कुलेश्वर देवांगन, निवासी न्यू चंगोराभाठा, ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रायपुर कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुलेश्वर देवांगन का परिचित जितेन्द्र साहू ने अपने मित्र सुशांत कुमार अविवा ग्रीन सिटी डुण्डा नवासी से कराया था। सुशांत ने उसे की जमीन का सौदा कराने के नाम पर खसरा नंबर 462/36 एवं 462/37, सेजबहार की कुल 23 सौ वर्ग फिट जमीन को 7 लाख में बेचने का समझौता कराया था। सौदे के तहत कुलेश्वर देवांगन ने 5 लाख 30 हजार रुपए एडवांस में दिए थे। जिसमें उसने आटीजीएस और नकद में दिए थे।
कुलेश्चर ने बताया इसके लिए दोनों के बीच एग्रीमेंट भी हुअ था। कि एग्रीमेंट की अवधि पूरी होने से पहले ही आरोपी सुशांत कुमार ने उक्त भूमि किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। रकम वापस मांगने पर पिछले 1 वर्ष से सुशांत उसे टालमटोल कर गुमराह कर रहा है। इतना ही नहीं, आरोपी अपना घर भी खाली कर फरार हो गया है। सौदा कराने वाला जितेन्द्र साहू भी अब कोई जानकारी नहीं दे रहा है। इस मामले में उसने पूर्व में भी डीडी नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 3-4 बार शिकायत के बावजूद भी को काईवाई नहीं की गई। जिस पर पीडि़त ने इसकी शिकायत लिखित में एसपी कार्यालय में दी है। मुजगहल पुलिस ने कुलेश्वर की शिकायत पर सुशांत कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।


