रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। शास्त्री बाजार स्थित शराब दुकान के पास एक युवक से पैसे की मांग कर दो युवकों ने गाली-गलौज व मारपीट कर दी। ग्राम केरामुड़ा निवासी मनोज कांत दीवान, जो वर्तमान में पुलिस लाइन में रहता है। शाम करीब 6:15 बजे अपनी बाइक रोककर फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान शास्त्री बाजार के पास अयान खान और रेहान खान उसके पास आए और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। पैसे देने से मना करने पर दोनों ने उसके साथ गाली गलौज कर जान मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया।
उधर सिलतरा स्थित जेके टाउन निवासी विनोद पर गार्ड राहुल और उसके पिता चौबे ने गाली-गलौज और मारपीट किया। विनोद रात 10 बजे शंकर ढाबा से भोजन लेकर राहलू वर्मा की दुकान के सामने टीवी देखते हुए खाना खा रहा था।
उसी समय गार्ड राहुल का पिता चौबे वहां पहुंचा और टीवी देखने की बात पर विवाद कर जान से मारने की धमकी दी। मना करने पर चौबे ने हाथ-मुक्कों से हमला किया। कुछ देर बाद गार्ड राहुल भी पहुंचा और उसने भी विनोद से मारपीट की।
मानाकैम्प निवासी राहुल पर देर रात चाबी से हमला हो गया। राहुल को उसके दोस्त शुभम मंडल ने रात 11:30 बजे 21 ब्लॉक हनुमान मंदिर के पास बुलाया था, जहां पांच युवक मौजूद थे। उनमें से टीकू ने शुभम से गाली-गलौज कर रहा था। राहुल के बीच-बचाव करने पर आरोपी गाड़ी की चाबी से राहुल पर हमला कर दिया। हमले में राहुल गहरी चोट आई । आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


