रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। नगर निगम जहां पानी बचाने का अभियान चलाती है सरकार भी समय-समय पर अपील करती है मगर वहीं दूसरी तरफ देवपुरी प्राथमिक विद्यालय का नजारा कुछ और है। बताया जा रहा है कि इस विद्यालय के बच्चों को साफ व स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराने वाटर कूलर लगाया गया। फिटिंग के दौरान पहले के नल कनेक्शन से वाटर कूलर तक पानी सप्लाई की व्यवस्था की गई। यह व्यवस्था को कुछ लोगों से देखी नहीं गयी और परिणाम फोटो में दिखाई दे रहा है। नल कनेक्शन और पानी की टंकी कुछ वर्ष पूर्व जीएसटी विभाग के सौजन्य से लगाया गया था।
वीडियो के एक भाग में देखा जा सकता है कि एक नल कनेक्शन को प्लग मार दिया गया है पहले वहां नल की टोंटी थी जिसे निकाल कर उस कनेक्शन को बंद कर दिया गया। इससे बच्चों सी नहीं स्कूल में लगाए गए पेड़ पौधों को पिछले कई दिनों से पानी नसीब नहीं हो रहा है ।जिसके कारण पौधे सूखने की कगार पर हैं।
इतना ही नहीं स्कूल में पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा पौधों को पानी देने के लिए लगभग 100 फुट पाइप की व्यवस्था की गई थी । उसे भी कोई ले गया ।


