रायपुर
रायपुर, 3 दिसम्बर। राजधानी में अलग-अलग इलाकों में तीन मारपीट मामला सामने आया हैं। जिनमें जान से मारने की धमकी गाली गालौज देने के आरोप लगे हैं। सभी घटनाओं में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है।
पहली घटना अभनपुर क्षेत्र की है, जहाँ पानी की बोतल बेचने वाले एक युवक ने आरोप लगाया कि वह छोटे उरला की शराब भ_ी के पास बैठा था, तभी सत्यम ठाकुर ने पैसों के लेन-देन के मुद्दे पर झगड़ा करते हुए उससे गाली-गलौच की और हाथ-मुक्का से मारपीट कर दी। मारपीट में युवक की बाईं आँख के ऊपर चोट आई है। धरसीवा इलाके के नेउरडीह में सांकरा स्थित कंपनी में मजदूरी करने वाले एक युवक ने बताया कि रात में ड्यूटी से घर लौटते समय खस्ता लेने गया था। इसी दौरान दीपक निषाद, धर्मेन्द्र आडिल और बाद में पहुँचे छोटू आडिल ने उससे जबरदस्ती गाली-गलौच की, मना करने पर हाथ-मुक्का से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से उसके चेहरे, घुटने, गले और सीने में चोटें आई हैं। उधर खरोरा निवासी एक युवक ने आरोप लगाया कि वह मोबाइल में गेम खेल रहा था, तभी सोहन यादव ने बिना कारण गाली-गलौच की। मामले की जानकारी भाई को देने के बाद जब दोनों पूछताछ करने पहुँचे तो सोहन यादव ने कथित रूप से दोबारा गाली-गलौच करते हुए युवक का कॉलर पकड़ लिया और मारपीट कर दाहिने हाथ की कलाई मोड़ दी। पीडि़त का उपचार डायग्नोस्टिक सेंटर खरोरा में कराया गया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।


