रायपुर
रायपुर, 2 दिसंबर। कचना रेलवे फाटक स्थित एक बस्ती में उस समय हडक़ंप मच गया, जब मकान के अंदर रखे तीन सिलेंडरों में एक के बाद एक तीन विस्फोट हुआ।
धमाके की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग अपने अपने घरों से निकल कर बाहर आ गये। इस दौरान लोगों ने देखा की एक मकान में भीषण आग लग गई और पूरा घर धू-धूकर जलने लगा।
घर के लोगों ने बताया कि आज सुबह 10 बजे खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना रेलवे फाटक स्थित गणेश नगर निवासी संतोष साहू के घर में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई और फिर एक के बाद एक तीन सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। घर में आग लगने के दौरान काफी लोग थे, जिन्होंने तत्काल बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। अगर सहीं समय में घर के लोग बाहर नहीं आते तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना पर खम्हारडीह पुलिस, और फायरब्रिगेड की टीमें पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई।


