रायपुर

कल आ रहे पद्म भूषण चिन्ना जीयर स्वामी, गुढिय़ारी बालाजी मंदिर भी जाएंगे
03-Dec-2025 6:44 PM
कल आ रहे पद्म भूषण चिन्ना जीयर स्वामी, गुढिय़ारी बालाजी मंदिर भी जाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 दिसंबर। पद्म भूषण से सम्मानित, वैदिक विद्वान, स्टैच्यू ऑफ़ इक्वालिटी के संस्थापक पूज्य चिन्ना जीयर स्वामी महाराज गुरुवार को सुबह 11 बजे हैदराबाद से नियमित विमान से रायपुर आ रहे हैं।  स्वामी श्री शदाणी दरबार तीर्थ आ रहें हैं।इस मौके पर भक्तों को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक स्वामी जी के दर्शन कर सकेंगे।

सभी भक्तों, सामाजिक संगठनों और मीडिया प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया  है। बीते वर्षों में स्वामी जी का यह तीसरा रायपुर प्रवास है। वे रात 9 बजे हैदराबाद वापस लौटेंगे।

स्वामी श्री कल दोपहर 2 बजे संतराजाराम इंग्लिश स्कूल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 3 बजे कैंसर रोगियों के इलाज मदद करने वाली संस्था विकास तरंगिणी के सदस्यों से मिलेंगी। यह संस्था, स्वामी श्री के मार्गदर्शन में ही काम करती है। वे शाम 6 बजे गुढिय़ारी स्थित बालाजी मंदिर में उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट