रायपुर

भागवताचार्य युवराज पांडेय ने मां भगवती के दर्शन किए
03-Dec-2025 6:22 PM
भागवताचार्य युवराज पांडेय ने मां भगवती के दर्शन किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 दिसंबर। श्री राम मंदिर लाखे नगर में सोनकर समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रवचन कर्ता व्यास पीठ युवराज पांडेय अमलीपदर वाले कार्यक्रम के अंतिम दिवस पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर पधारे तथा श्री राजराजेश्वरी महामाया माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा ने बताया कि इस अवसर पर न्यास समिति के अध्यक्ष व्यास नारायण तिवारी, वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर दुबे, सचिव दुर्गा प्रसाद पाठक, वरिष्ठ सदस्य उपेंद्र शुक्ला, समलेश्वरी मंदिर के पुजारी पं मनोज शुक्ला, अमन शुक्ला, भावेश शुक्ला, नितिन शर्मा, क्रांति कुमार अग्रवाल, सियाराम यदु, नितिन शर्मा आदि ने महाराज श्री का न्यास समिति की ओर से पुष्पहार, शाल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया। महाराज श्री ने छत्तीसगढ़ की जनता के कल्याण की कामना मां महामाया माता से की।


अन्य पोस्ट