रायपुर

रायपुर में इसरो का स्पेस लैब स्वीकृति
02-Dec-2025 8:29 PM
रायपुर में इसरो का स्पेस लैब स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 दिसंबर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में अत्याधुनिक स्पेस लैब स्थापित करने का जो आग्रह किया था, उस पर अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष एवं अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन ने पत्र के माध्यम से स्वीकृति प्रदान की है।

प्रदेशवासियों को इस सुविधा का लाभ भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा बहुत जल्द ही मिलेगा, यह हमारा संकल्प भी है और प्रतिबद्धता भी। आज इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए, लोकसभा में नियम 377 के तहत  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी से पूरे भारत में ऐसे स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने का विशेष आग्रह रखा है, ताकि देश के हर बच्चे तक अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के समान अवसर पहुँच सकें।

विकसित भारत 2047 का सपना तभी साकार होगा जब हमारी नई पीढ़ी विज्ञान, अनुसंधान और तकनीक में पूरी तरह स्वावलंबी बनेगी। छत्तीसगढ़ की धरती से उठी यह पहल अब राष्ट्रीय अभियान का स्वरूप ले रही है यही नया भारत है, यही मोदी जी का विजन है, और यही हमारी अटूट प्रतिबद्धता है।


अन्य पोस्ट