रायपुर

बिहार गए रिटायर्ड अधिकारी के घर से लाखों के जेवर पार
02-Dec-2025 8:28 PM
बिहार गए रिटायर्ड अधिकारी के घर से लाखों के जेवर पार

तीन दिन में 3 चोरियां जेवरात सहित पूजा घर से मूर्ति गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 दिसंबर। बीते दिनों राजधानी रायपुर के तीन घरों में सेंधमारी हो गई। अज्ञात चोर तीन अलग-अलग जगहों से सूने मकान का ताला तोडक़र वहां से लाखों रूपए के नगदी, जेवर को चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने 305ए और 331-4 का अपराध दर्ज किया है। आसपास पूछताछ कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

आमानाका पुलिस के मुताबिक उदया सोसायटी टाटीबंध निवासी कोल इण्डिया लिमी के रिटायर्ड अधिकारी नंदनप्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19नवम्बर की शाम को वे अपनी पत्नी के साथ परिचित के घर शादी कार्यक्रम में बिहार गए थे। इस दौरान उसने अपने मकान में ताला लगाया था। और मकान में मेन गेट की चाबी पड़ोसी संजू मंडल को देखरेख के लिए दिया था। इस बीच संजू मंडल ने 26 को फोन कर बताया कि घर का ताला टुटा हुआ है। सूचना मिलने पर नंदन प्रसाद  28 की रात में रायपुर अपने घर आकर देखा तो घर के गेट का ताला टुटा हुआ था। अन्दर कमरों के ताले भी टूटे हुए थे। घर का समान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे सोने व चांदी के गहने डायमण्ड ईयरटॉप पूजा घर में रखा भगवान की मूर्ति नहीं थे। 19 से 26 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूने मकान का ताला तोडकर वहां से लाखों रूपए के जेवर, नगदी को चोरी कर ले गया।

उधर डीडी नगर निवासी मंजू शर्मा के घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर के पिछे के दरवाजे में लगा ताला तोडक़र कमरे में रखे आलमारी से 10 हजार रूपए और जेवर कुल 25 हजार की चोरी कर ले गया। इसकी रिपोर्ट मंजू ने डीडी नगर में दर्ज कराई। उसने बताया कि 17 की सुबह वह मकान में ताला लगाकर मुम्बई चली गई थी। 25 की सुबह 9 बजे पड़ोसी मंगला श्रीवास्तव ने उसकी बेटी गुंजन शर्मा को फोन कर बताया कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर दामाद प्रमीत कुमार शर्मा एवं गुंजन शर्मा ने घर जाकर देखा तो मकान में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी से नगदी जेवर नहीं थे। पडोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी चेक करने पर उसमें 2 अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर अंदर जाते दिखे

करण यादव ने अभनपुर थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके

हाऊसिंग बोर्ड कालोनी ग्राम तूता के मकान में बीते दिनों चोरी हो गई।  अज्ञात चोर उसके घर से 5000 नगदी और 20 हजार के जेवर को चोरी कर ले गया। 


अन्य पोस्ट