रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 दिसंबर। रविवार को उरला इलाके के गुमा-बाना रोड में हत्या हो गई। लहूलुहान हालत में सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास सडक़ किनारे पड़े युवक को देख डायल 112 के जरिये उरला पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस युवक को इलाज के लिए एम्स ले गई जहां मृत घोषित कर दिया गया।
बताया गया है कि रविवार सोमवार की मध्य रात्रि यह घटना हुई। अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर खुल्लम सिंह गोड़ 24 की जान ले ली। हमलावरों ने उसकी पीठ, पेट-कमर पर हमला किया। सोमवार शाम रूपेंद्र साहू की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक अपनी बाइक से जा रहा था। तभी पेट्रोल पंप के पास किसी ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया। इस पर खुल्लम सिंह गाली गलौज करने लगा। तभी पीछे से बाइक में आ रहे तीन युवकों को लगा कि वह उन्हें गालियां दे रहा है। तीनों रूके और उससे विवाद करने लगे। इसी दरम्यान एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने सोमवार को पड़ताल में तीनों संदेहियों को हिरासत में ले लिया।
उरला थाना टीआई ने जानकारी दी कि सोमवार रात में 2 नाबालिग समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया गया। नाबालिगों को बाल संप्रेषण गृह में रखा गया था. घटना की वजह आपस में हुई गाली-गलौच सामने आई है। पुलिस आज सभी को कोर्ट में पेश करेगी। गुमा निवासी मृतक खुल्लम सिंह करंजिया मूलत: डिंडोरी (एमपी) निवासी है और प्राइम इस्पात इंडस्ट्रीज में काम करता है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।


