रायपुर

सास की हत्या कर महीने भर से फरार दामाद गिरफ्तार
02-Dec-2025 8:21 PM
सास की हत्या कर महीने भर से फरार दामाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 दिसंबर। एक माह पहले घरेलू विवाद पर सास की हत्या करने वाला दामाद विरेंद्र कुर्रे गिरफ्तार कर लिया गया है।

05 नवंबर को माना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बरौदा फोकटपारा माना कैम्प निवासी राजबाई बांधे पति उदय राम बांधे उम्र 65 वर्ष का उपचार के दौरान डी के एस अस्पताल रायपुर में मृत्यु हो गई है। पुलिस  जांच के दौरान मृतिका के परिजनों से पूछताछ में पता चला 4 नवंबर को शाम लगभग 05.30 बजे सास राजबाई का दामाद विरेन्द्र कुर्रे के साथ किसी बात को लेकर गाली गलौच कर आज इस घर से किसी न किसी का लाश उठेगी बोलकर अपनी पुत्री को अपने घर ले जाने के लिए बच्ची का बाल पकडकर खींचकर ले जा रहा था। उसी दौरान  राज बाई बांधे ने मना किया तो वीरेंद्र जान से मारने की नियत से हाथ मुक्का से जोर से तीन-चार बार राज बाई बांधे के दाहिने आंख के पास चेहरे पर मार दिया। इससे वह वहीं गिर गई, जिसे उपचार हेतु डी के एस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।  माना  पुलिस  धारा 103 बी एन एस दर्ज कर फरार वीरेंद्र की तलाश कर रही थी। और आज  विरेन्द्र कुर्रे को पकड़ा। पूछताछ में उसने  सास की हत्या करना स्वीकार किया।


अन्य पोस्ट