रायपुर
कांग्रेस ने सीएससीएस पर लगाया है टिकिट कालाबाजाी का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 दिसंबर। कांग्रेस ने कल ही खुलासा किया था कि सीएससीएस वनडे मैच के टिकिटों की कालाबाजारी करवा रहा है। वहीं पुलिस ने बुधवार को होने वाले वनडे मैच के टिकट ब्लैक में बेचने की कोशिश कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों युवकों के पास से 2500 रुपए वाली 7 टिकटें बरामद की गई है, जिसे वह दोगुनी कीमत पर बेच रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम ऋतिक माखीजा पिता दीपक माखीजा (25 वर्ष) और देवव्रत माखीजा पिता संजय माखीजा (21) बताए गए हैं। दोनों आरोपी फाफाडीह में अमित सेल्स के पास रहते हैं और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस के मुखबिर ने इनसे ग्राहक बनाकर फोन से संपर्क किया। 5 हजार रुपए में रेट तय होते ही आरोपी टिकट लेकर शंकरनगर में भारत माता चौक पहुंचे और सिविललाइंस थाने की टीम ने उन्हें दबोच लिया।दोनों फोन के जरिये ग्राहकों से संपर्क कर रहे थे।
थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है। इस बीच शनिवार शाम कांग्रेस नेताओं के खुलासे के बाद पुलिस ने सभी थानों को टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत को लेकर अधिकारियों ने तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएसपी सिविललाइंस रायपुर रमाकांत साहू ने जानकारी दी कि टिकटों की कालाबाजारी रोकने कई स्तरों पर तैयारी की गई है।लोगों से टिकट ब्लैक करने वालों के बारे में सूचना देने की अपील की गई है।
युवती से 6 हजार की ठगी
मैच के टिकिट देने का झांसा देकर युवती ठगी का शिकार हुई।अमलीडीह निवासी युवती से यह ठगी हुई। उससे 6 हजार रुपए लिए गए। युवती को 20 टिकिट देने ली थी यह रकम। बाकी पैसे लेने और टिकिट देने रायपुर इंडोर स्टेडियम बुलवाया था। युवती वहां पहुंच कर फोन करती रही लेकिन ठग नहीं आया। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस युवती से काल डिटेल लेकर फोन नंबर के जरिए ठग की तलाश कर रही है।
आज शाम रायपुर आ रही टीमें
कल रांची में हुए मैच के बाद भारत और अफ्रीका की टीमें आज शाम रायपुर पहुंचेंगी। टीमें 4.30 बजे चार्टर्ड प्लेन से आएंगी। दो दिसंबर को टीमें अलग- अलग टाइम पर स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेंगी। अफ्रीकी खिलाड़ी सुबह 9 बजे और भारतीय टीम शाम को प्रैक्टिस करेंगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 3 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैदान में भारतीय टीम अपनी दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी। इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा चुकी है।
दो लेयर की सुरक्षा व्यवस्था
इस बीच आईजी अमरेश मिश्रा, डीआईजी जीएस जायसवाल, एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने आज कंट्रोल रूम में दोनों टीमों और स्टेडियम परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। 2 हजार अफसर जवानों के साथ दो लेयर की सुरक्षा टीमें बनाई गई। एक टीमों के आज शाम आगमन से लेकर वापसी तक खिलाडिय़ों को सुरक्षा घेरा देगी। वहीं दुसरी टीम स्टेडियम परिसर में तैनात रहेगी। इसके लिए पड़ोस के जिलों से भी अफसर जवान बुलाए गए हैं।


