रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 दिसंबर। सीएम विष्णु देव साय सरकार के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। 22 दिसंबर को यह कार्यक्रम चांपा-जांजगीर में आयोजित किए जाने की चर्चा है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे। इस बीच डिप्टी सीएम अरूण साव ने मीडिया से कहा कि दो वर्ष विकसित छत्तीसगढ़ निर्माण की दिशा में उपलब्धि भरे रहे हैं। आने वाले दिनों में सभी विभाग अपनी उपलब्धियों का लेखा जोखा जनता के सामने पेश करेंगे। साव ने कहा कि इन दो वर्षों में सरकार ने मोदी की एक एक गारंटी को पूरा किया है। चाहे वह महिला बच्चों युवा किसानों के लिए उन गारंटी की योजनाएं लागू की गईं।
दूसरी कांग्रेस ने इस आयोजन को फिजूलखर्ची कहा है। संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जनता के पैसों की फिजूलखर्ची कर अपने केंद्रीय नेताओं की चाटूकारिता की जाएगी। हकीकत यह है कि सरकार को हर चौक चौराहे पर अपने प्रतिनिधि भेजकर जनता से यह पूछवाना चाहिए कि इन दो वर्षों में जनता कितनी संतुष्ट है।


