रायपुर
रायपुर, 1 दिसंबर। राजधानी में शनिवार रात कचना में छात्र को चाकू दिखाकर चार युवकों ने लूट लिया। लडक़ों ने छात्र की 20 ग्राम सोने की चेन और नगद छीनने के साथ उसके दोस्त से भी मारपीट की। इसकी रिपोर्ट राजेश ने खम्हारडीह थाना में दर्ज कराई है। राजेश ने बताया कि वह दोस्त ध्रुव जयसवाल के साथ अपनी कार से कचना फाटक की ओर जा रहा था। तभी रात 9.30 से 10 बजे के बीच आयुषी मेडिकल के सामने बुलेट सीजी25डी 2511 में आए दो युवकों ने अचानक कार के आगे बाइक लगाकर उसे रोक लिया, और गाली-गलौज शुरू कर दी। कार को साइड लगाने के बाद दोनों युवक जबरन कार में बैठ गए। इसी दौरान एक दूसरे बाइक में दो और युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक ने चाकू निकालकर राजेश के गले पर रख दिया और गले में पहने सोने की चेन कीमत 2 लाख और जेब में रखे 2,000 छीन लिए। दूसरे आरोपी ने उसके दोस्त धु्रव का गला दबाकर उसके पास रखे 1,000 लूट लिए। इसके बाद चारों आरोपी बाइक से फरार हो गए।


