रायपुर

उधार को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़ा, महिला ने राड से हमला किया
01-Dec-2025 8:27 PM
उधार को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़ा, महिला ने राड से हमला किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 दिसंबर। बीते दो दिनों में राजधानी और उसके आसपास के थाना इलाकों में मारपीट की घटनाएं हुई। इनमें उधार लेनदेन, बच्चे को गाली देने से मना करने पर महिलाओं के बिच विवाद गाड़ी ठीक से नहीं चलाने पर युवकों के बीच हाथपाई हो गई। इस बीच राड, हाथ मुक्का से हमला और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस के मुताबिक विजय नगर खम्हारडीह निवासी संजूला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को उसके पति का पड़ोसी सुनील धु्रव के साथ उधारी पैसे की लेन देन की बात को लेकर वाद विवाद हो गया। इस बीच सुनील ध्रुव उसकी पत्नी सोनम और उसके मां ने करण ध्रुव के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्के से हमला कर दिया। बीच बचाव करने पर तीनों ने उस पर भी हाथ मुक्के से हमला कर दिया।

उधर आजाद चौक इलाके में खपराभठ्ठी सारथी पारा में बच्चे को गाली देने से मना करने पर दो महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। पुर्णिमा ने इसकी रिपोर्ट आजाद चौक में दर्ज कराई, उसने बताया कि पडोस में रहने वाली मंजु सोनवानी उसके भतीजा सिद्वार्थ को गाली इे रही है। जिसे मना करने पर पुर्णिमा के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लोहे की राड़ से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में पुर्णिमा को सिर, हाथ में चोट आई।

सिविल लाइन में मोवा पंचवटी नगर पंडरी निवासी आदर्श शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल शाम वह अपने दोस्त सिद्धांत बर्मन के साथ बाइक से माता गैरेज से लोधीपारा जा रहा था। इसी दौरान नूर अपनी कार से कट मारा। जिसे ठीक से गाड़ी चलाने के लिए कहने पर राजाबाडा के सामने काली नगर पंडरी में नूर अपने दोस्त बल्ली एवं अन्य साथी के साथ गाड़ी रूकवाकर गाली गलौज करने लगा। जिसे मना करने पर नूर ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट