रायपुर

संविधान में किए गए वायदे और जमीनी खाई को पाटना होगा- कावरे
01-Dec-2025 8:20 PM
संविधान में किए गए वायदे और जमीनी खाई को पाटना होगा- कावरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 दिसंबर। सामाजिक संस्था यूनिटी फॉर सोशल जस्टिस के द्वारा वृन्दावन हाल में संविधान दिवस  पखवाड़ा के तहत भाषण प्रतियोगिता  आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि महादेव कावरे संभाग आयुक्त रायपुर, बी बी बोंद्रे, सेवा निवृत डीजीएम, बीएसएनएल, साहित्यकार संजीव खुदशाह, रघुचंद निहाल, महेंद्र गजभिए, प्रशांत बाग शामिल थे। कार्यक्रम में कावरे ने कहा कि हमारे पुरखों ने देश के लिए दुनिया का बेहतरीन संविधान दिया है। संविधान  में दिए गए वायदे और जमीनी स्तर में दिखने वाली खाई को पाटना होगा। तभी हमारे पुरखों के सपने साकार होंगे। संजीव खुदशाह ने कहा कि इस संविधान को बनाने में उन सारे सदस्यों उतना ही योगदान है जितना डॉ राजेंद्र प्रसाद या डॉक्टर अंबेडकर का है। इन सारे सदस्यों  ने आधुनिक भारत का जो सपना देखा। वह संविधान के रूप में हमारे सामने हैं।  आयोजक यूनिटी फॉर सोशल जस्टिस के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ जन्मेजय सोना ने कहा कि संविधान के रचना करने वाले हमारे पूर्वजों ने एक प्रगतिशील संविधान दे कर बहुत बड़ा उपकार किया है। जो हमेशा उन्हें  याद किया जाएगा । प्रतियोगिता की प्रथम विजेता  कु डिंपल डडसेना, द्वितीय विजेता शेरोंन खोखर एवं तृतीय विजेता कु मुस्कान साहू रहीं । इन्हें  नगद इनाम राशि से तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पाठ्य सामग्री वितरित की गई ।


अन्य पोस्ट