रायपुर

अमित शाह 13 को बस्तर में, ओलंपिक के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे
30-Nov-2025 9:09 PM
अमित शाह 13 को बस्तर में, ओलंपिक के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे

स्पर्धाएं 11 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 नवंबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को जगदलपुर में बस्तर ओलिंपिक के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। आज सुबह यह दौरा तय होने के बाद उप मुख्यमंत्रीद्वय अरुण साव और विजय शर्मा ने बस्तर ओलंपिक-2025 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। 

यह खेल जगदलपुर में 11 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक होंगे । बस्तर ओलंपिक के जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के तीन हजार विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे। करीब 500 नक्सल पीडि़त और पुनर्वासित नक्सली भी इन स्पर्धाओं में हिस्सेदारी करेंगे। उप मुख्यमंत्री शर्मा के निवास कार्यालय में हुई बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार भी शामिल हुए। संभागायुक्त  डोमन सिंह और पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. के साथ बस्तर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायतों के सीईओ खेल अधिकारी बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।

 श्री  साव ने  प्रतिभागियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की कमी या खामी नहीं छोड़ते हुए आयोजन स्थलों, खेल प्रबंधन, आवास, साफ-सफाई, भोजन, परिवहन, सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों इत्यादि के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं बनाने को कहा।  गृह मंत्री शर्मा ने  ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय आयोजन से जोडऩे को कहा। उन्होंने पिछले और इस बार के विजेताओं को यूथ-आइकॉन बनाया जाए। जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हों।

बस्तर जिले के प्रभारी खेल अधिकारी  ऋ षिकेश तिवारी ने  बताया कि जिला स्तरीय आयोजनों के करीब तीन हजार विजेता संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। संभाग स्तरीय स्पर्धाओं में लगभग 500 नक्सल पीडि़त और पुनर्वासित नक्सली भी हिस्सेदारी करेंगे। 11 खेलों एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साखींच में ये अपना खेल कौशल दिखाएंगे।

श्री तिवारी ने बताया कि  जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में फुटबॉल, व्हॉलीबॉल, कराटे, वेटलिफ्टिंग एवं बैडमिंटन स्पर्धाएं होगी। पंडरीपानी  खेलो इंडिया सेंटर में हॉकी के मैच होंगे। वहीं धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में कबड्डी, खो-खो, आर्चरी, एथलेटिक्स और रस्साकसी की प्रतियोगिताएं होंगी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती तनूजा सलाम, उप संचालक श्रीमती रश्मि ठाकुर एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।


अन्य पोस्ट